वन क्षेत्र में मुरुम का अवैध उत्खनन करने वालों को दबोचा

Caught illegal mining of Murom in the forest area
वन क्षेत्र में मुरुम का अवैध उत्खनन करने वालों को दबोचा
कार्रवाई वन क्षेत्र में मुरुम का अवैध उत्खनन करने वालों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। तहसील के पेरमिली वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सकिनगट्टा क्षेत्र से मुरुम का अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिलते ही  वनकर्मियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए 2 जेसीबी जब्त की है। दोनों जेसीबी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई है। बता दें कि, इन दिनों मिरकल से सकिनगट्टा सड़क का निर्माणकार्य जारी है। इस निर्माणकार्य के लिए संबंधित ठेकेदार ने जंगल क्षेत्र से मुरुम का अवैध उत्खनन करना शुरू किया है। इसकी शिकायत मिलते ही शुक्रवार को पेरमिली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी योगेश शेरेकर और उनकी टीम ने सकिनगट्टा क्षेत्र में पहुंचकर छापामार कार्रवाई की।

 कार्रवाई के दौरान 2 जेसीबी के माध्यम से मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। वन कर्मचारियों ने दोनों जेसीबी को जब्त कर लिया है। कार्रवाई आलापल्ली वनविभाग के उपवनसंरक्षक राहुलसिंह टोलिया और उपविभागीय वनाधिकारी नीतेश देवगडे के मार्गदर्शन में आरएफओ शेरेकर, क्षेत्र सहायक बावणे, तिम्मा, अनिल झाड़े, वनरक्षक अविनाश कोडापे, मेडपल्लीवार आदि ने की। कार्रवाई से मुरुम का अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। 

Created On :   18 Dec 2021 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story