ट्रान्सफार्मर से आइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए

Caught red handed while stealing oil from transformer
ट्रान्सफार्मर से आइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए
अमरावती ट्रान्सफार्मर से आइल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए

 डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)।  ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों ट्रान्सफार्मर से आइल चुराने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तहसील के दर्यापुर उपविभाग अंतर्गत खल्लार वितरण केंद्र के दिघी गांव में ट्रान्सफाॅर्मर का ऑइल चुराते समय दाे आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा। 400 से 500 लीटर ऑइल व एमएच 19/एएक्स 6323 नंबर की इंडिका कार जब्त की गई है। यह कार्रवाई खल्लार विद्युत वितरण केंद्र के कर्मचारी व खल्लार थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने की। मामले की जांच खल्लार पुलिस कर रही है। विद्युत वितरण के ट्रान्सफाॅर्मर से ऑइल चोरी के प्रकार बड़ी मात्रा में पिछले कुछ दिनों से खोलापुर, खल्लार, वाठोड़ा आदि वितरण केेंद्र अंतर्गत सामने आ रहे हैं। जिससे किसानों को अकारण व महावितरण को त्रासदी हो रही है। फिलहाल रबी फसल का मौसम बड़ी मात्रा में शुरू है। इस प्रकार के ऑइल चोरी की घटनाओं से किसानों का व महावितरण का नुकसान होने के विचार दर्यापुर उपविभाग के उपकार्यकारी अभियंता ने व्यक्त किए। गांववासी व किसानों ने जागरूक रहकर विद्युत वितरण कंपनी को सहयोग करने का आह्वान उपकार्यकारी अभियंता चेतेन मोहोकार ने किया है।
 

Created On :   4 Dec 2022 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story