- Home
- /
- दहशत मचा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर...
दहशत मचा रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। मोर्शी थाना क्षेत्र के अंबाडा गांव में कुछ दिनों से लोगों में दहशत मचानेवाले समीर शहा नजीर शहा नामक हिस्ट्रीशीटर को मोर्शी पुलिस ने बाजार चाैक में हथियारोंं के बल पर दहशत मचाते रंगेहाथोंं पकड़ लिया। समीर शहा पर पहले मोर्शी पुलिस थाने मेंं छीना-झपटी और लूटपाट के मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार समीर शहा अपराधिक तत्व का रहने के कारण उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करने कोई सामने नहीं आता है। आगामी गणेशोत्सव को देखते हुए समीर शहा के कारण किसी भी समय शांति व सुव्यवस्था बिगड़नेे की आशंका को देखते हुए मोर्शी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 (3) के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे मोर्शी के न्यायालय में पेश कर न्यायालय ने उसे जेल रवाना कर दिया है। यह कार्रवाई मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक भागवतकर, पुलिस उपनिरीक्षक सचिन पवार, स्वप्निल ठाकरे, अंबाडा के बीट इंचार्ज संजय ठाकरे व पुलिस कर्मचारी संदीप वानखडे, शिल्पा पवार, चेतन दुबे, सचिन भाकरे आदि ने की है।
Created On :   30 Aug 2022 12:48 PM IST