आईपीएल क्रिकेट सट्‌टा खेलते दो आरोपी पकड़ाए

Caught two accused playing IPL cricket betting
आईपीएल क्रिकेट सट्‌टा खेलते दो आरोपी पकड़ाए
अमरावती आईपीएल क्रिकेट सट्‌टा खेलते दो आरोपी पकड़ाए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के नागपुर रोड स्थित रहाटगांव के पासवाले एक होटल में  आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान बैटिंग सट्‌टा चलने की जानकारी शहर अपराध शाखा को मिली। निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापा मारकर दो सटोरिए रंगेहाथ पकड़े गए। उनके पास से 1 लाख 92 हजार 200 रुपए नकद व मोबाइल सहित कुल 3 लाख 64 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए क्रिकेट सटोरियों के नाम शहर के कल्याण नगर निवासी अमर ओमप्रकाश शिरभाते (38) और सराफा परिसर के मच्छीसाथ निवासी राहुल उर्फ सन्नी राजेश नगरे (28) है। बताया जाता है कि मंगलवार रात 10.30 बजे के दौरान शहर अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे, उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, नरेश मंुडे, राजेश राठोड़, अजय मिश्रा, फिरोज खान, नीलेश जुनघरे, गजानन ढेवले आदि का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तभी उन्हें जानकारी मिली कि गुजरात टाइटन्स व लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर कुछ लोग रहाटगांव परिसर के वर्हाडी सावजी थाट फैमिली रेस्टारेंट एण्ड बार में बैटिंग लगाकर हार-जीत का जुआं खेल रहे हैं। 
जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने उस होटल पर छापा मारा तो अमर शिरभाते व राहुल नगरे एलईडी टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैच देखते हुए मोबाइल की सहायता से

अलग-अलग वेबसाइट के माध्यम से आईडी की सहायता के जरिए हार-जीत का जुआं खेलते हुए दिखाई दिए। दोनों युवकों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उनके पास से नकद 1 लाख 91 हजार 200 रुपए और जुआं साहित्य सहित कुल 3 लाख 64 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया। दोनों सटोरियों के खिलाफ नांदगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सट्‌टा खेलने वालों में खलबली मच गई है। 
 

Created On :   30 March 2022 8:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story