अब बवाल करने वालों से निपटेगी घुड़सवार पुलिस

Cavalier police will deal with the people who created ruckus
अब बवाल करने वालों से निपटेगी घुड़सवार पुलिस
अब बवाल करने वालों से निपटेगी घुड़सवार पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तनाव के समय भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब घोड़ों पर सवार होकर पुलिस पहुंचेगी। नागपुर में भी इस प्रस्तावित यूनिट को जल्द शुरू करने की घोषणा गृहमंत्री अनिल देशमुख ने की। उन्होंने कहा कि संतरानगरी में भी मुंबई की तर्ज पर जल्द ही हार्स माउंटेड पुलिस यूनिट (घुड़सवार पुलिस इकाई) को शुरू किया जाएगा। बता दें कि मुंबई में इस यूनिट को करीब 88 वर्ष बाद दोबारा शुरू किया है। 

सीपी कर चुके हैं चर्चा
सिविल लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में आयोजित पुलिस आयुक्तालय के फ्रिगो टू विलर सेल्फ बैलेसिंग स्कूटर के लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यूनिट तनाव भरी भीड़ में आसानी से कहीं भी पहुंच सकेगी। ब्रिटिशकाल में इस इकाई का उपयोग भीड़ पर काबू पाने के लिए किया जाता था। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की इस बारे में गृहमंत्री से चर्चा हुई है।   

वर्तमान व्यवस्था 
नागपुर पुलिस के पास आधुनिक चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिलें हैं। कई बार पुलिस के वाहन तनाव भरे इलाके में नहीं पहुंच पाते हैं। त्योहारों और किसी आंदोलन के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए भी इस यूनिट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

यह है योजना  
प्रस्तावित योजना के अनुसार, अगले छह महीनों में, यूनिट में एक उप-निरीक्षक, एक सहायक पीएसआई, चार हवलदार और 32 कांस्टेबल के अलावा 30 घोड़े शामिल होंगे।  

नागपुर में जमीन की तलाश
नागपुर में भी इस इकाई के लिए जल्द ही जमीन की तलाश की जाएगी। इसका प्रारूप तैयार करने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की देख-रेख में इस यूनिट का कार्य नागपुर में शुरू किया जानेवाला है। शहर में घुड़सवार पुलिस इकाई को शुरू करने की अनुमति गृहमंत्री से मिल चुकी है।  
 

Created On :   13 Dec 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story