- Home
- /
- मनमाना बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर...
मनमाना बिल वसूलने वाले अस्पतालों पर सीबीडीटी की नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों से इलाज के नाम पर मनमाना बिल वसूलनेवाले हॉस्पिटल्स और डॉक्टरों पर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नजर बनाए हुए है। देशभर में ऐसे अस्पतालों के खिलाफ सीबीडीटी के पास कई शिकायतें आई हंै। सबसे ज्यादा शिकायतें महाराष्ट्र राज्य से की गई हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इलाज के नाम पर मनमाना बिल वसूलने वाले हॉस्पिटल पर दोषी पाए जाने पर दोगुना जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह पाया गया है कि कोरोना के इलाज के नाम पर लोगों से भारी भरकम रकम वसूली जा रही है। यहां तक कि लाखों रुपए के बिल भी कैश में मांगे जा रहे हैं। अस्पतालों में रिकार्ड भी मेंटेन नहीं किए जा रहे हैं। विभाग द्वारा भारी-भरकम बिल अदा करने वाले मरीजों को बुलाकर उनसे बिल की कॉपी मांगी जाएगी और दोषी पाए जाने पर अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   16 April 2021 3:11 PM IST