- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- CBI arrests absconding accused in Bengal massacre
बंगाल: बंगाल हत्याकांड के फरार आरोपी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने भादू एसके की हत्या के मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी की पहचान सोना एसके के रूप में हुई है। वह मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।सीबीआई ने कहा, आरोप लगाया गया था कि आरोपी अन्य आरोपियों के साथ अपराध स्थल पर मौजूद था और उसने हमलावरों को मौके से भागने में मदद की। वह गिरफ्तारी से बच रहा था और मामले की शुरूआत से ही फरार था।सीबीआई ने यह मामला 8 अप्रैल, 2022 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद दर्ज किया था।
पहले 10 आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरहाट, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) में मामला दर्ज किया गया था।आरोप है कि 21 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे जब शिकायतकर्ता बोगतुई मोड़ की एक दुकान पर चाय पी रहा था। बरसल ग्राम पंचायत के उप प्रधान उनके भाई एसके मोटरसाइकिल पर बैठकर फोन पर बात कर रहे थे।
आरोपी ने अपने भाई के सिर को निशाना बनाते हुए बम फेंका और बम सिर पर लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी अपने भाई पर और बम फेंकता रहा।शिकायतकर्ता अपने भाई को रामपुरहाट अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने डिजिटल के साथ-साथ अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य भी एकत्र किए। जांच में पता चला कि इलाके में दो गुटों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही थी। एक गुट का नेतृत्व मृतक एसके और दूसरे का नेतृत्व आरोपी कर रहा था। झगड़े के कारण एसके की मौत हो गई थी।जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
हिजाब विवाद: हिजाब विवाद के याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- इस्लामिक दुनिया में 10 हजार आत्मघाती बम विस्फोट, भारत में सिर्फ एक
कपिल देव : कपिल देव ने पीजीटीआई के साथ यूनिक प्रो-गोल्फ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
ओडिशा: ओडिशा के अस्पताल में 24 घंटे के भीतर चार शिशुओं की मौत, जांच शुरू
कर्नाटक : कांग्रेस नेता शिवकुमार को सुप्रीम झटका, आयकर विभाग की याचिका पर मांगा जवाब