- Home
- /
- सुशांत जांच मामले की रिपोर्ट...
सुशांत जांच मामले की रिपोर्ट सार्वजनिक करे सीबीआईः देशमुख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सीबीआई अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करें जिससे लोगों को पता चल सके की अभिनेता की मौत हत्या थी या आत्महत्या। गृहमंत्री का बयान एम्स की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि सुशांत के शरीर में जहर नहीं पाया गया है। देशमुख ने कहा कि हमें सीबीआई से अधिकृत तौर पर जानकारी मिलने का इंतजार है कि सुशांत मामले की जांच में क्या सामने आया है।
तो बॉलीवुड ड्रग्स रैकेट का नहीं होता खुलासाः राम कदम
दूसरी ओर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता व विधायक राम कदम ने कहा कि सीबीआई की जांच अभी खत्म नहीं हुई है। मुंबई पुलिस ने 65 दिनों तक सुशांत सिंह मामले की जांच की पर इस दौरान ड्रग्स मामले को छुपाने की कोशिश की गई। यदि सीबीआई ने जांच नहीं की होती तो बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट का खुलासा नहीं होता। उन्होंने सवाल किया कि आखिर महाराष्ट्र सरकार ड्रग्स मामले को क्यों छुपा रही थी।
साजिश की जांच के लिए गठित हो एसआईटीः सावंत
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले में महाराष्ट्र की बदनामी की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एम्स के डाक्टरों की रिपोर्ट के बाद यह बात साफ हो गई है कि मुंबई पुलिस की जांच सही थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी मुंबई पुलिस की जांच को योग्य माना था। इससे अब महाराष्ट्र को बदनाम करने की भाजपा की साजिश सामने आ गई है। इस साजिश के मास्टर माईंड की तलाश की जानी चाहिए। इसकी जांच के लिए महा विकास आघाडी सरकार को एसआईटी गठित करनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए सुशांत सिंह मामले को लेकर साजिश रची गई।
Created On :   3 Oct 2020 6:16 PM IST