- Home
- /
- CBSE 12th : भोपाल के दीपक मैथ्स...
CBSE 12th : भोपाल के दीपक मैथ्स में, इंदौर की शाम्या साइंस में टॉपर
![<![CDATA[CBSE 12th results : Deepak from Bhopal tops with 98 percent]]> <![CDATA[CBSE 12th results : Deepak from Bhopal tops with 98 percent]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/cbse-12th-results--deepak-from-bhopal-tops-with-98-percent-1022_730X365.jpeg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:56 AM IST
टीम डिजिटल, भोपाल. सीबीएसई के 12वीं के इस बार के रिजल्ट में भी एमपी में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. भोपाल से कैंपियन स्कूल के छात्र दीपक किनरा ने मैथ्स सब्जेक्ट में 98 प्रतिशत बनाकर पहला स्थान हासिल किया है। साइंस सब्जेक्ट में इंदौर की शाम्या श्रीवास्तव ने 95.2 प्रतिशत तो कॉमर्स में अमिषा अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक जुटाकर टॉप किया है. साइंस में ही 94.2 प्रतिशत अंक के साथ नेहा माहेश्वरी ने टॉप किया है, जबकि मोहित तोमर ने 94 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स में टॉप किया।
खरगोन जिले में अखिलेश यादव 94 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर रहे। सेंधवा के सार्थक कुलकर्णी ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। देवास केवी में विज्ञान और वाणिज्य के कुल 84 छात्र-छात्राओं में से सभी ने अधिकतम अंकों के साथ सफलता हासिल की।
Created On :   28 May 2017 3:03 PM IST
Next Story