- Home
- /
- CBSE : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के...
CBSE : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और मार्किंग में बदलाव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएससीई) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 10वीं-12वीं का सिलेबस 30 से 40 फीसदी कम कर दिया है। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया है। दरअसल, संक्रमण के कारण पढ़ाई को हुए नुकसान को देखते हुए सीबीएससीई ने स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के मकसद से यह फैसला किया है।
सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी
इस बदलाव के तहत बोर्ड ने परीक्षा में एमसीओ के लिए वेटेज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। परीक्षा पैटर्न में किए इस बदलाव का मकसद स्टूडेंट्स की समझने की क्षमता का परीक्षण करना है। सीबीएसई की तरफ से 10वीं-12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की कमी करने के बाद हर विषय में कम से कम 4-5 चैप्टर कम हो गए हैं। इससे स्टूडेंट्स को कवर करने के लिए कम सिलेबस होगा।
अलग-अलग पास करना होगा
12वीं के स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को अलग-अलग पास करना होगा। दोनों परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगे, जबकि 10वीं परीक्षा में स्टूडेंट्स को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट के अंकों को मिलाकर पास किया जाएगा। यानी कि 10वीं के स्टूडेंट्स पास होने के लिए थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स मिलाकर 33 फीसदी मार्क्स स्कोर करने होंगे।
थ्योरी 70 अंकों की होगी
12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में थ्योरी पेपर 70 अंकों और प्रैक्टिकल 30 अंकों का होगा, जबकि बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 80 अंक की थ्योरी परीक्षा और 20 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी, वहीं अब 10वीं के सभी विषयों के लिए इंटरनल असेसमेंट 20 अंकों का कर दिया गया है, जिसके बाद अब 10वीं में थ्योरी परीक्षा 80 और इंटरनल असेसमेंट 20 मार्क्स का होगा।
Created On :   8 Dec 2020 3:54 PM IST