- Home
- /
- MP : सभी कस्तूरबा कन्या स्कूलों और...
MP : सभी कस्तूरबा कन्या स्कूलों और हॉस्टल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत प्रदेश के 47 जिलों में संचालित 207 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों तथा 51 जिलों में 324 गर्ल्स हॉस्टलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए इन जिलों के कलेक्टरों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कक्षा 6-8वीं की लगभग 27 हजार बालिकाएं अध्ययनरत हैं तथा 324 बालिका छात्रावासों में लगभग 21 हजार बालिकाएं अध्ययनरत हैं। इनमें 75 प्रतिशत बालिकाएं अजाजजा, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग की हैं जबकि 25 प्रतिशत गरीबी की रेखा के नीचे जावन यापन करने वाली।
दरअसल पुलिस मुख्यालय ने 14 नवंबर 2017 तथा गृह विभाग ने 16 नवंबर 2017 को स्कूल शिक्षा विभाग से कहा था कि वह वह उक्त गर्ल्स स्कूल एवं हाॉस्टल में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए। इस पर राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि बालिकाओं की सुरक्षा-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाना है जिसके अंतर्गत बालिका छात्रावासों में निजता का ध्यान रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं। सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावास में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने हैं।
जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे लगाते समय तीन बिन्दुओं को ध्यान में रखा जाए।
1. सीसीटीवी कैमरे मुख्य प्रवेश एवं निर्गम गेट पर सुरक्षित रुप से लगवाए जाएं जहां आगंतुकों का आना-जाना हो एवं आवश्यक्तानुसार स्कूल एवं छात्रावास के भवन में पीछे के स्थान पर भी लगाया जाए।
2. कैमरों का नियंत्रण स्कूल एवं छात्रावास के कार्यालय कक्ष से होगा जिसमें रिकार्डिंग/डीवीआर एवं अन्य जानकारी संधारित की जा सकेगी।
3. सीसीटीवी के दो कैमरे का क्रय भंडार क्रय एवं उपार्जन नियम 2015 को पालन करते हुए 15 हजार रुपए तक आकस्मिक एवं मेन्टीनेंस मद से किया जाए वह भी दो कैमरे सहित।
भोपाल राज्य शिक्षा केंद्र प्रबंधकतनुजा श्रीवास्तव का कहना है कि प्रदेश के 47 जिलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं बालिका हॉस्चल संचालित हैं जिनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं तथा यह कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Created On :   5 Jan 2018 10:27 AM IST