- Home
- /
- अमरावती जिले की सरकारी शालाओं में...
अमरावती जिले की सरकारी शालाओं में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे!

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अगर महाराष्ट्र सरकार द्वारा सदन को दी गई जानकारी अगर ट्रैक पर रही, तो आने वाले शैक्षणिक सत्र में मनपा और जिला परिषद की स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का रास्ता खुल सकता है। मनपा द्वारा शहर में 63 स्कूलों का संचालन किया जाता है, वहीं जिला परिषद द्वारा 1583 स्कूलें चलाई जाती हैं। इनमें से कुछ स्कूलों में पहले से सीसीटीवी स्थापित किए जा चुके हैं लेकिन जिले की शेष बची 1571 सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगने की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठीं हैं। दरअसल स्कूलों में छात्राओं के साथ होने वाले लैंगिक शोषण मामलों की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी मांगी गई थी। जिसके जावब में सदन को यह जानकारी स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार आगामी शैक्षणिक सत्र में सभी सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे छात्राओं के लैंगिंक शोषण व छेड़खानी जैसे मामलों की रोकथाम के लिए लगाएगी। राज्य में ऐसे 65 हजार के करीब सरकारी स्कूल हैं जिसमें से तकरीबन 1000 स्कूलों में ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
मनपा की सिर्फ 5 स्कूलों में सीसीटीवी
मनपा से जुड़े अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मनपा की 63 स्कूलों में से 5 स्कूलों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इनमें प्रत्येक स्कूल में पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शेष स्कूलों में भी निगरानी रखने के लिहाज से 6 माह पहले ही प्रस्ताव प्रशासन को दिए गए थे। जिसका रास्ता जल्द खुलने के आसार सरकार के बयान से दिखाई देने लगे हैं। हर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का खर्च मोटे तौर पर 55 हजार रुपए आने का अनुमान है। जाहिर है 32 लाख रुपए के आस पास का खर्च इन स्कूलों पर आ सकता है। मनपा की चपरासीपुरा स्थित मराठी स्कूल नंबर 13 व उर्दू स्कूल नंबर 6, जमीन कलनी स्थित उर्दू स्कूल नंबर 8, वलगांव स्थित मराठी स्कूल नं.17 व विलास नगर स्थित मराठी स्कूल नं. 14 में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
जिप की 1513 स्कूलों में सीसीटीवी ही नहीं
जिला परिषद द्वारा संचालित जिले में 1583 स्कूल हैं। इनमें से 70 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी जिप के अधिकारिक सूत्रों से मिली है। सबसे ज्यादा मोर्शी तहसील में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। यहां भी जहां सीसीटीवी लगे हुए हैं वहां प्रत्येक में औसत चार से पांच कैमरे स्थापित हैं। शेष 1513 स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं।
Created On :   26 March 2022 7:45 PM IST