धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन का मनाया जन्मदिन

धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन का मनाया जन्मदिन
हर्षोल्लास धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन का मनाया जन्मदिन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दाऊदी बोहरा समाज इतवारी की ओर से समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन टीयूएस का 78वां जन्मदिन बदरी मस्जिद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जन्मदिन के अवसर पर मस्जिद आकर्षक विद्युत रोशनाई से जगमगा उठा। दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने भी अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसके नज्मुद्दीनभाई फिदवी ने की। कार्यक्रम में एसके शब्बीरभाई, एसके मोईजभाई बंदे अली, एसके तुराबभाई फिदवी, एसके कुतबुद्दीनभाई मैमून, एसके जुजेर फिदवी प्रमुखता से उपस्थित थे।  

बुर्हानी मस्जिद, सदर : दाऊदी बोहरा समाज सदर की ओर से धर्मगुरु डॉ. सैयदना अाली कादर मुफद्दल सैफुद्दीन टीयूएस का जन्मदिन बुर्हानी मस्जिद में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। जन्मदिन की खुशी में मस्जिद की आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।
 

Created On :   25 Nov 2021 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story