महाराष्ट्र में बाघों की गणना जारी, शीघ्र मिलेंगे आंकड़े

Census of tigers in Maharashtra continues, data will be available soon
महाराष्ट्र में बाघों की गणना जारी, शीघ्र मिलेंगे आंकड़े
महाराष्ट्र में बाघों की गणना जारी, शीघ्र मिलेंगे आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य में ‘फेस-4 बाघों की गणना शुरू हो गई है। यह गणना हर साल होती है। नागपुर जिले में बोर, उमरेड-करांडला और पेंच की गणना लगभग पूरी हो गई है। कुछ दिनों में ही इसके आंकड़े सामने आ सकते हैं।.बाघों के संरक्षण व संवर्धन के लिए यह गणना की जाती है। इसके अलावा हर चार साल में पूरे देश में वन विभाग व एनटीसीए मिलकर बाघों की गणना करते हैं। कुछ समय पहले तक राज्य स्तर पर पूर्णिमा की रात में मचान पर बैठकर बाघों की व अन्य वन्यजीवों की गणना की जाती थी, लेकिन इसमें कई बार एक ही वन्यजीव की बार-बार गणना कर ली जाती थी, जिससे इसे बंद कर दिया गया। अब इसकी जगह फेस-4 गणना शुरू की गई है, जो हर साल होती है। कोरोना के कारण इस बार यह गणना विलंब से शुरू हुई है। 

 

Created On :   11 Jun 2021 9:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story