केन्द्र ने महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं को दी है मंजूरी

Center has approved projects worth Rs 2 lakh crore for Maharashtra
केन्द्र ने महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं को दी है मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- केन्द्र ने महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं को दी है मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अमृत काल में देश विकसित भारत के लक्ष्य पर काम कर रहा है, जहां युवा अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बदलते समय में नौकिरयों का स्वरूप तेजी से बदल रहा है, सरकार भी विभिन्न प्रकार की नौकरियों के लगातार अवसर पैदा कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरूवार को वीडियो संदेश के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार के रोजगार मेले को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने खुशी जताई कि आने वाले समय में महाराष्ट्र में इस तरह के रोजगार मेलों का और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 2 लाख करोड़ से अधिक की लगभग 225 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। 75 हजार करोड़ मूल्य की रेलवे परियोजनाओं और आधुनिक सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार जब इतनी बड़ी राशि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करती है तो उस वजह से भी रोजगार के लाखों नए अवसर बनते हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री ने धनतेरस पर केन्द्र सरकार की राेजगार मेले की अवधारणा पर रोजगार मेले की शुरूआत की है। केन्द्र सरकार के स्तर पर 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की यह शुरूआत थी। महाराष्ट्र के गृह विभाग और ग्रामीण विकास विभाग में हजारों नियुक्तियां हाेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना युवाओं को जमानत मुक्त ऋण दे रही है और 20 लाख करोड़ रूपये का ऋण पहले ही वितरित किया जा चुका है। इसी तरह स्टार्ट अप और एमएसएसई क्षेत्र को बड़े पैमाने पर सहायता दी जा रही है। महाराष्ट्र में युवाओं को इससे फायदा हुआ है।

 

Created On :   3 Nov 2022 2:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story