महाविद्यालय में ही दिया जाए परीक्षा का केंद्र

Center of examination should be given in the college itself
महाविद्यालय में ही दिया जाए परीक्षा का केंद्र
अमरावती महाविद्यालय में ही दिया जाए परीक्षा का केंद्र

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पिछले कुछ दिनों से अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा की शुरुआत हो गई है। अनेक शिकायतें और आंदोलन के बाद आखिरकार विद्यापीठ द्वारा ऑफलाइन परीक्षा ली जा रही है। कुछ महाविद्यालयों को उन्हीं के महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के रूप में मिलने से अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपना ही महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के रूप में दिए जाने की मांग प्राचार्य डॉ. वर्षा देशमुख को सौंपे ज्ञापन के जरिए विद्यापीठ से की है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यापीठ के कुछ महाविद्यालयों को उन्हीं के महाविद्यालय परीक्षा केंद्र के रूप में दिए गए हैं। लेकिन अमरावती के डॉ. पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय के वििवध सेमिस्टर के विद्यार्थियों को दूसरे परीक्षा केंद्र मिलने से उनका शैक्षणिक नुकसान तथा कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए  खुद का ही काॅलेज परीक्षा केंद्र के रूप में दिया। 
 

Created On :   14 Jun 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story