- Home
- /
- मुंबई के वायु प्रदूषण को समाप्त...
मुंबई के वायु प्रदूषण को समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बनाए एक्शन प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई की हवा भी दिल्ली जितनी प्रदूषित हो गई है। गुरुवार को दक्षिण-मध्य मुंबई से सांसद राहुल शेवाले ने लोकसभा में इसी मुद्दे को उठाते हुए मांग की है कि केंद्र सरकार मुंबई के वायु प्रदूषण को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार की मदद करें। साथ ही इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एक एक्शन प्लान बनाएं।
शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए सांसद शेवाले ने सदन में कहा कि मुंबई में नवंबर और फरवरी के बीच सर्दियों के दौरान सबसे अधिक प्रदूषित दिन देखे गए हैं, जिससे फेफड़े की बीमारी वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि अगले साल महाराष्ट्र में एयरोसॉल प्रदूषण अपने मौजूदा कमजोर नारंगी क्षेत्र से अत्यधिक संवेदनशील लाल क्षेत्र में पहुंच जाएगा। शेवाले ने कहा कि मुंबई का जो वायु प्रदूषण है, उसे समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार को राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए और दोनों सरकार ने मिलकर मुंबई के लिए एक एक्शन प्लान बनाना चाहिए।
Created On :   15 Dec 2022 8:39 PM IST