गोदाम से गायब हुई लाखों की विदेशी सिगरेट, सेंट्रल एक्साइज के 7 कर्मचारी सस्पेंड

Central Excise seven employees suspended in corruption case
गोदाम से गायब हुई लाखों की विदेशी सिगरेट, सेंट्रल एक्साइज के 7 कर्मचारी सस्पेंड
गोदाम से गायब हुई लाखों की विदेशी सिगरेट, सेंट्रल एक्साइज के 7 कर्मचारी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  जब्त की गई लाखों की विदेशी सिगरेट गोदाम से उड़ा ली गई। मामले में 7 कर्मचाारियों पर गाज गिरी है।  नागपुर एयरपोर्ट स्थित जीएसटी कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज के गोदाम से लाखों की विदेशी सिगरेट चोरी होने के मामले में सेंट्रल एक्साइज के सात कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। जीएसटी लागू होने के बाद कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज नागपुर में पहली बार कमिश्नर कस्टम का पद निर्माण हुआ है। कस्टम कमिश्नर का चार्ज संभालने के बाद जब्त सामानों की जांच करने गए कमिश्नर को एयरपोर्ट स्थित विभाग के गोदाम से महंगी विदेशी सिगरेट चोरी होने का पता चला।

कई साल पूर्व किया गया था माल जब्त
विभाग ने कई साल पूर्व जब्त किया था। कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है। चोरी का खुलासा होने के बाद विभाग की तरफ से सोनेगांव पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया। चोरी का मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि सोनेगांव के थानेदार संजय पांडे ने की है। इधर विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी विभागीय जांच शुरू कर दी थी। कमिश्नर कस्टम की निगरानी में जांच चल रही थी। विभाग ने शुक्रवार को इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अपने सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। एक साथ 7 कर्मचारियों के निलंबन की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया। सिविल लाइन्स स्थित विभाग के मुख्यालय में शुक्रवार को कर्मचारियों के बीच  चर्चा होती रही। अधिकारी भी पूरे मामले को लेकर काफी गोपनीयता बरत रहे हैं। यहां तक कि वे नाम बताने से बचते नजर आए।

अधिकारी ने कहा
जीएसटी कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज नागपुर के मुख्य आयुक्त ए. के. पांडेय ने कहा कि कर्मचारियों के निलंबन की कार्रवाई कमिश्नर स्तर के अधिकारी करते हैं। हमारे पास इस तरह के मामले सुनवाई के लिए आते हैं। कस्टम कमिश्नर श्री चंदन से कई बार मोबाइल से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।  

Created On :   3 Feb 2018 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story