- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Central government schemes still promoting on railway tickets
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे टिकट पर अभी भी हो रहा केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार

डिजिटल डेस्क,दमोह। आचार संहिता लगने के बाद रेल प्रशासन ने रेलवे टिकटों में केंद्रीय योजनाओं के प्रचार प्रसार की योजनाओं की इबारत स्लोगन को हटाने के लिए अभी तक कदम नहीं उठाए गए। रेलवे की टिकिटों पर अभी भी केन्द्र सरकार की योजनाओं का नाम एवं प्रधानमंत्री का चित्र प्रिंट है। जिला निर्वाचल अधिकारी ने इसे आचार संहिता के विपरीत मानते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखने की बात कही है। लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश में एक साथ आचार संहिता लागू होती है जिससे केंद्रीय संस्थाओं के साथ राज्यों के शासकीय संस्थाओं से लेकर नगरी निकायों और ग्राम पंचायतों से एक समान नियम बनाए गए हैं । आदर्श आचार संहिता के दौरान शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित होते हैं और राजनेताओं की फोटो नहीं लगाई जा सकती यहां तक की प्रशासन की अनुमति के बिना लोगों के निजी संस्थाओं पर भी बैनर पोस्टर नहीं लगाए जा सकते न ही इबारत लिखी जा सकती लेकिन केंद्र सरकार के रेल विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ।
लोकसभा चुनाव के लिए 10 मार्च से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही संपत्ति विरूपण अधिनियम का पालन कराने के लिए शासकीय संपत्तियों से एहसास की योजनाओं के प्रचार-प्रसार वाली सामग्री को हटाने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं । इसकी मॉनिटरिंग के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां भी पूरे देश में की गई हैं जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारियों की नियुक्तियां निकलती हैं । लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए रेलवे टिकट में लिखे गए विज्ञापनों के साथ प्रधानमंत्री की बड़ी फोटो भी लगी हुई है ।
स्लोगन के साथ लगी है फोटो
हबीबगंज कोलकाता एक्सप्रेस के टिकट पर उक्त विज्ञापन देखा गया है । यह केवल एक विज्ञापन की बात देश के अन्य क्षेत्रों में भी चलने वाली ट्रेनों के टिकट में भी इसी तरह की आचार संहिता के दौरान केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है । इन दिल्ली की टिकटों पर स्लोगन के साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगी है ।
हबीबगंज कोलकाता एक्सप्रेस की टिकट पर विज्ञापन देखा गया है कि हबीबगंज कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक की टिकट लेने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार संबंधी स्लोगन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो का विज्ञापन लगा हुआ है । योजना के प्रचार-प्रसार से मतदाताओं का प्रभावित होना स्वभाविक है ।
इनका कहना है
यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है । इस संबंध में चुनाव आयोग एवं रेलवे को पत्र लिखकर जानकारी दी जाएगी ।
- नीरज कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आचार संहिता : होली को वोट का जरिया नहीं बना सकेंगे नेता, आयोजनों पर आयोग की नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: महामेट्रो के ब्रिजेश दीक्षित पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में चल रही थी नागालैंड की जेसीबी पकड़ाई, आचार संहिता के बाद सड़क पर सख्ती शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: आचार संहिता से 616 करोड़ के प्रोजेक्ट अटके
दैनिक भास्कर हिंदी: आचार संहिता लागू होते ही पुराना भंडारा रोड, केलीबाग सहित 6 डीपी रोड के काम बंद