- Home
- /
- येरूशलम पर अपना रूख स्पष्ट करे...
येरूशलम पर अपना रूख स्पष्ट करे केंद्र सरकार : सीतलवाड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा येरूशलम को इजराइल की राजधानी का दर्जा देने के फैसले पर केंद्र सरकार से अपना रूख स्पष्ट करने की मांग की है। गुरुवार को सीतलवाड़ ने कहा है कि केंद्र सरकार को ट्रंप के फैसले की आलोचना करनी चाहिए। क्योंकि भारत हमेशा ही फिलिस्तीन के साथ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इसी परंपरा को कायम रखना चाहिए।
ट्वीटर और फेसबुक के साथ-साथ शुरु होगा हस्ताक्षर अभियान
सीतलवाड़ ने कहा कि ट्रंप के फैसले के विरोध में सरकार को पोस्ट कार्ड इकट्ठा करके भेजे जाएंगे। ट्वीटर और फेसबुक के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। सीतलवाड़ ने कहा कि विभिन्न संगठनों की मदद से अमेरिका और इजराइल के दुतावास के सामने विरोध प्रदर्शन होगा। साथ ही मुंबई में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा।
ट्रंप का फैसला शांति प्रक्रिया को करेगा प्रभावित
सीतलवाड़ ने यहा भी कहा कि ट्रंप का फैसला शांति प्रक्रिया और बातचीत को बंद करने वाला है। उन्होंने कहा कि विश्व के अधिकांश देश अमिरेका के फैसले के खिलाफ हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला पूरे विश्व के लिए खतरे की घंटी है।
सीपीआई की केन्द्र को सलाह
सीपीआई नेता के प्रकाश रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बेहद अच्छे संबंध हैं। इसलिए हम मोदी से ट्रंप के फैसले का विरोध करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं, लेकिन सरकार को कम से कम निंदा तो करनी चाहिए।
बता दें कि इसी महीने अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने येरूशलम को इजरायल की राजधानी घोषित किया था। उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि अब समय आ गया है कि येरूशलम को इजरायल की राजधानी बनाया जाए। उन्होंने कहा था, "फिलीस्तीन से विवाद के बावजूद येरूशलम पर इजरायल का अधिकार है।" ट्रंप ने यह भी कहा था कि हम एक ऐसा समझौता चाहते हैं जो इजरायल और फिलीस्तीन दोनों के लिए बेहतर हो।
Created On :   21 Dec 2017 7:50 PM IST