सोयाबीन पर आयात शुल्क में वृद्धि करे केंद्र सरकार : देशमुख

Central government should increase import duty on soybeans: Deshmukh
सोयाबीन पर आयात शुल्क में वृद्धि करे केंद्र सरकार : देशमुख
सोयाबीन पर आयात शुल्क में वृद्धि करे केंद्र सरकार : देशमुख

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अन्य देशों से सोयाबीन आयात करने का निर्णय लेकर आयात शुल्क में बड़े पैमाने पर कटौती का निर्णय लिया है, जिस कारण महाराष्ट्र के किसानों को सोयाबीन का उचित भाव नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार ने आयात कर में वृद्धि की, तो महाराष्ट्र के किसानों के सोयाबीन को अच्छा भाव मिल सकता है। मंत्रिमंडल की बैठक में यह चर्चा की गई है। आयात कर में वृद्धि करने की मांग राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से की जाएगी।

किसानों को हो रहा नुकसान
पिछले समय सोयाबीन को प्रति क्विंटल 4 हजार 200 रुपए भाव मिल रहा था, लेकिन केंद्र सरकार ने अन्य देशों से बड़े पैमाने पर सोयाबीन आयात का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, सोयाबीन आयात पर जो कर लगाया जाता है, उसमें भी बड़े पैमाने पर छूट दी गई है। इससे अन्य देशों का सोयाबीन महाराष्ट्र में आ रहा है। राज्य में सोयाबीन का भाव प्रति क्विंटल 3 हजार 800 रुपए पर पहुंच गया है। किसानों को इससे भारी नुकसान हो रहा है। गृहमंत्री देशमुख ने बताया कि इस संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में सविस्तार चर्चा की गई है। अगर केंद्र सरकार ने आयात कर में वृद्धि की तो अन्य देशों से आने वाले सोयाबीन की मात्रा कम होगी। इसका फायदा महाराष्ट्र के किसानों को मिलेगा। इस चर्चा के बाद राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने की मांग करने का निर्णय लिया गया है। इस अनुसार राज्य सरकार, केंद्र को आयात कर में बढ़ोतरी करने की मांग करेगी। 

Created On :   4 Dec 2020 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story