कोरोना संक्रमण से बचने तकनीक का सहारा ले रहा मध्य रेलवे

Central railway resorting to corona infection survival technique
कोरोना संक्रमण से बचने तकनीक का सहारा ले रहा मध्य रेलवे
कोरोना संक्रमण से बचने तकनीक का सहारा ले रहा मध्य रेलवे

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भीड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए मध्य रेलवे स्टेशनों पर इन्फ्रारेड कैमरा आधारित तापमान निगरानी प्रणाली लगा रहा है। फिलहाल मुंबई सीएसटी व लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कुर्ला (मुंबई) में यह प्रणाली लगाई गई है।  मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि इन स्टेशनों पर स्क्रीनिंग सुविधा (फेब्री आई) स्थापित की गई है। इससे ट्रेन यात्रियों के कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार से बचने के लिए संपर्क रहित प्रवेश सुनिश्चित होगा।

 उन्होंने बताया कि स्वचालित टिकट जांच और प्रबंध पहुंच (एटीएमए) मशीन अर्जुन रोबोट के बाद यह एक और नया प्रयास किया है। सुतार ने कहा कि फेब्री आईथर्मल कैमरे विशाल क्षेत्रों को कवर कर एकबार में एक साथ कई लोगों के तापमान का पता लगा सकता है और चलते हुए लोगों का स्वचालित रूप से तापमान रिकॉर्ड कर सकता है। फिलहाल मुंबई सीएसटीएलटीटी कुर्लापर मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार सभी यात्रियों को बोर्डिंग के लिए प्लेटफॉर्म के अंदर जाने से पहले उच्च तापमान के लिए प्रवेश पाइंट पर फेब्री आईद्वारा स्कैन किया जा रहा है। इन दो प्रमुख स्टेशनों पर ड्यूटी के लिए आने वाले सभी रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों को भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित कैमरे के माध्यम से स्कैन किया जा रहा है।
 

Created On :   13 Jun 2020 2:17 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story