- Home
- /
- स्वच्छता देखने पहुंची केन्द्रीय टीम...
स्वच्छता देखने पहुंची केन्द्रीय टीम : झुग्गियों, तालाब और गार्डन की जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर की स्वच्छता देखने के लिए केन्द्रीय टीम ने झुग्गियों,तालाब और गार्डन पहुंचकर जांच किया । स्वच्छता सर्वे के लिए दो दिन दस्तावेजों की जांच के बाद दूसरी टीम ने बुधवार को सुबह 8:30 बजे से डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन (स्पॉट इंस्पेक्शन) चालू कर दिया और नाईक तालाब स्थित सार्वजनिक शौचालय में घुस गए। इतना ही नहीं, टीम में शामिल अधिकारियों ने लोगों के घर-घर जाकर फीडबैक लेते हुए सवाल किए कि सफाई होती है क्या? कचरा उठाया जाता है? और उसे अलग-अलग किया जाता है क्या? हालांकि ज्यादातर लोगों ने संतोषजनक जवाब दिए।
जारी है निरीक्षण
केन्द्र सरकार के नगर विकास मंत्रालय के तत्वावधान में देश के प्रमुख शहरों में 4 जनवरी से स्वच्छता सर्वे आरंभ किया गया। 26 फरवरी को नागपुर का सर्वे करने के लिए एक टीम यहां पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दो दिन दस्तावेजों की जांच के बाद बुधवार को आई एक अन्य टीम ने सुबह 8:30 बजे से डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन करने के लिए सतरंजीपुरा पहुंची। यहां विकसित क्षेत्र मेहंदीबाग की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही टीम नाईक तालाब के पास बने सार्वजनिक शौचालय, व्यंकटेशनगर, एचबी टाउन, भरतवाड़ा, सक्करदरा के सार्वजनिक शौचालय के साथ ही आंबेडकर गार्डन, बीड़ीपेठ, नंदनवन, डिप्टी सिग्नल, स्लम, झाोपड़पट्टी को देखने के लिए पहुंचे। गंदगी के अलावा टीम ने सफाई की व्यवस्थाएं एवं सुविधाओं पर ध्यान केन्द्रित किया और इन सब का व्यवस्थापन कैसे किया जाता है, जानकारी ली। पूर्व नागपुर से दक्षिण नागपुर तक का क्षेत्र बुधवार को शाम 7 बजे तक टीम ने कवर कर लिया।
इस बार बाजी मारने की उम्मीद
संतरानगरी को देश के 20 सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने के लिए तैयारी चल रही है। शहर के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन चमक रहे हैं। बुधवार को टीम को लगभग सभी जगह सफाई देखने को मिली। पूर्व में 137वां नंबर आने पर गलतियों से सीख लेते हुए मनपा ने खुद में बहुत से सुधार किए हैं और उसे उम्मीद है कि शहर इस बार बाजी मारने में सफल रहेगा।
Created On :   1 March 2018 12:29 PM IST