नागपुर के शंकर नगर और रचना मेट्रो स्टेशन को ‘सीएमआरएस’ का प्रमाणपत्र

Certificate of CMRS to Shankar Nagar and Rachna Metro Station
नागपुर के शंकर नगर और रचना मेट्रो स्टेशन को ‘सीएमआरएस’ का प्रमाणपत्र
नागपुर के शंकर नगर और रचना मेट्रो स्टेशन को ‘सीएमआरएस’ का प्रमाणपत्र

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रहाटे कॉलोनी, अजनी चौक, बंसी नगर और एलएडी मेट्रो स्टेशन के बाद सुभाष नगर और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन भी अनलॉक होने के लिए तैयार हो गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने दोनों मेट्रो स्टेशन से यात्री सेवा शुरू करने संबंधी प्रमाणपत्र दे दिया है। 4 दिसंबर को सीआरएस जनक कुमार गर्ग ने सुभाष नगर और रचना जंक्शन मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया था। 

एक्वा थीम पर तैयार स्टेशन
अंबाझरी मार्ग के शंकर नगर चौक और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन एक्वा थीम पर तैयार किए गए हैं। शंकर नगर चौक मेट्रो स्टेशन का निर्माण 6996 वर्ग मीटर और रचना रिंग रोड जंक्शन मेट्रो स्टेशन का निर्माण 3488 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। इस स्टेशन से बड़े पैमाने पर नागरिक हिंगना व सीताबर्डी की ओर आना-जाना करते हैं। स्टेशन के दोनों ओर (उत्तर व दक्षिण) दिशा से आगमन/निर्गमन की व्यवस्था की गई है। ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स  लेवल और प्लेटफॉर्म ऐसे तीन मंजिल हैं। दूसरे मंजिल पर कॉनकोर्स लेवल टिकट काउंटर व स्टेशन कंट्रोल रूम तैयार किया गया है।
 

Created On :   8 Dec 2020 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story