- Home
- /
- टेक्नोलॉजिकल हब के रूप में विकसित...
टेक्नोलॉजिकल हब के रूप में विकसित होंगे छग के पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई

डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्य के तकनीकी शिक्षण संस्थानों (पॉलिटेक्निक और आईटीआई) को टेक्नोलॉजिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यही नहीं कृषि अनुसंधान व नवाचार केंद्रो का भी अपग्रेडेशन किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि भविष्य में प्रौद्योगिकी पर आधारित अर्थव्यवस्था के विस्तार की संभावना है और यह जरूरी है कि राज्य के युवाओं को आधुनिकतम तकनीकों से लैस किया जाए ताकि वे रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार हो सकें। मउन्होंने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप युवाओं की शिक्षा होनी चाहिए। तकनीकी शिक्षा के साथ ही युवाओं को प्रशिक्षण भी जरूरी है ताकि राज्य में रोजगारोन्मुखी मानव संसाधन तैयार हों। इसके लिए राज्य योजना आयोग और टाटा टेक्नोलॉजी पुणे के बीच एमओयू भी हुआ है। एमओयू के माध्यम से छग में 23 तकनीकी शार्ट टर्म कोर्सेस शुरू किए जाएंगे।
Created On :   4 Oct 2022 4:52 PM IST