देश में सबसे गर्म चंद्रपुर, पारा पहुंचा 44 डिसे पर

Chandrapur hottest in the country, mercury reached 44 degrees
देश में सबसे गर्म चंद्रपुर, पारा पहुंचा 44 डिसे पर
चंद्रपुर देश में सबसे गर्म चंद्रपुर, पारा पहुंचा 44 डिसे पर

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। औद्योगिक चंद्रपुर का तापतान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को चंद्रपुर देश में सबसे गर्म रहा, जबकि विश्व में नौवें क्रमांक पर था। शनिवार को चंद्रपुर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड गया। मौसम के जानकारों के अनुसार आनेवाले दिनों में हिटवेव की चेतावनी दी है। विगत दिनों आए तूफान का असर कम होने के चलते तापमान बढ़ता जा रहा है। जब तक दूसरा तूफान तैयार नहीं होता तब तक तापमान कम नहीं होगा। इस वर्ष तापमान रिकार्ड स्तर पर जा सकता है। अगले सप्ताह तक 45 तो अप्रैल के आखरी तक 46 डिग्री सेल्सियस तक चंद्रपुर का तापमान रिकार्ड होने का अनुमान मौसम विभाग के जानकारों ने जताया है। अप्रैल में यह स्थिति है तो मई, जून में स्थिति क्या होगी, इसे लेकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। 
गौरतलब है कि, शहर और जिले में सूरज लगातार आग उगल रहा है। धूप और गर्मी से नागरिकों के हाल-बेहाल हो गए हैं, जिससे हीटस्ट्रोक से होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए प्रशासन ने नियमित हीट एक्शन प्लान लागू करने का नियोजन किया है। 

हीटस्ट्रोक के मरीजों के लिए कोल्ड वार्ड बनाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वाहन को अप्रैल से जून तक मोबाइल यूनिट के रूप में बनाए रखना, सभी चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए हीटस्ट्रोक कार्य योजना की जानकारी देना, निःशुल्क एम्बुलेंस और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए टोल फ्री टेलीफोन नंबर 108 के बारे में नागरिकों को सूचित करना, ग्राम पंचायत द्वारा प्रतिदिन ग्रामीणों को शुद्ध जल की आपूर्ति करना, हीटस्ट्रोक से बचाव के उपायों के संबंध में नागरिकों को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करना आदि उपाययोजना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। धूप और लू से नागरिकों को खुद को बचाना चाहिए। साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। 

लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय : बढ़ते तापमान में लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने से बचें। तापमान कम होने पर सुबह जल्दी या शाम को मेहनत करनी चाहिए। ढीले सफेद, हल्के कपड़े पहने। खूब पानी पीयेंं। धूप में काम करते समय कभी-कभार छाव में विश्राम करेंं।  थकान आना, बुखार, सूखी त्वचा, भूख में कमी, चक्कर आना, सुस्ती और सिरदर्द, उच्च रक्तदाब, मानसिक बेचैनी आदि हीटस्ट्रोक के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत काम करना बंद कर दें। धूप में निकलते समय चश्मा, टोपी, फेटे का इस्तेमाल करें। गीले परदेे, कूलर की सहायता से घर को ठंडा रखने की सूचना प्रशासन द्वारा दी गई है। 

रात में भी नहीं राहत : चंद्रपुर में दिन का तापमान अत्यधिक ही है, किंतू रात में भी तापमान कम नही होने के चलते नागरिकाें को खास राहत नही मिल रही है। पिछले 24 घंटे में चंद्रपुर का तापमान 26.6 डिसे रिकार्ड किया गया। विदर्भ के अन्य जिलों की बात करें तो अकोला 43.7 डिसे, अमरावती 42.2, बुलढाना 39.5, ब्रम्हपुरी 43.2, गडचिरोली 40.6, गोंदिया 42., नागपुर 42.8, वर्धा 43 और यवतमाल का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 
 

Created On :   17 April 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story