प्राध्यापक ने पत्नी को फांसी पर लटकाया

chandrapur in Professor hanged his wife
प्राध्यापक ने पत्नी को फांसी पर लटकाया
तफ्तीश जारी प्राध्यापक ने पत्नी को फांसी पर लटकाया

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के राजुरा शहर में एक प्राध्यापक ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर पत्नी को दहेज के लिए फांसी पर लटका दिया। लेकिन रस्सी टूट जाने के कारण महिला की जान बच गई और वह भागकर सीधे मायके पहुंची। घटना 14 सितंबर की है। महिला ने मामले की शिकायत रविवार 18 सितंबर की रात राजुरा पुलिस थाना में दर्ज करवाई और साेमवार 19 सितंबर को मामला उजागर हुआ।  राजुरा पुलिस ने धारा 307 के तहत प्राध्यापक मंगेश कुलमेथे , पिता व भाई पर मामला दर्ज किया।  

Created On :   19 Sept 2022 8:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story