रेत तस्कर ने तहसीलदार पर किया हमला

chandrapur in sand smuggler attacked tehsildar
रेत तस्कर ने तहसीलदार पर किया हमला
माफियाओं का आतंक रेत तस्कर ने तहसीलदार पर किया हमला

डिजिटल डेस्क,  भद्रावती(चंद्रपुर)।  भद्रावती तहसील के चंदनखेड़ा क्षेत्र के नीलाम न हुए एक घाट पर रेत तस्करी करनेवाले ट्रैक्टर पर कार्रवाई करने के लिए गए तहसीलदार के वाहन को  रेत तस्कर ने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर  जानलेवा हमला करने का प्रयास किया।   टक्कर इतनी जोरदार थी कि तहसीलदार का वाहन करीब 20 फीट तक घसीटते गया। हालांकि टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया।  जानकारी मिलते ही शेगांव व भद्रावती पुलिस मौके पर पहंुची। नायब तहसीलदार शंकर भांदकर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है। 

हादसे में तहसीलदार डा. अनिकेत सोनवणे के दाये हाथ पर चोट लगी है। सहयोगी नायब तहसीलदार शंकर भांदककर, विलोडा के पटवारी कैलास पुरसनाके, पटवारी श्रीकांत गीते बाल-बाल बच गए। ट्रैक्टर चालक-मालिका का नाम चंदनखेड़ा निवासी विलास पांडूरंग भागवत (40) है। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर क्र. क्रमांक एम.एच 34 बीजी 2343 द्वारा रेत घाट से रेत चुराकर ले जाने की गुप्त सूचना तहसीलदार डा. सोनवणे को मिली। वे तत्काल अपनी टीम के साथ वाहनों से चंदनखेड़ा परिसर में कार्रवाई के लिए गए। वहां उन्होंने ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा। मजदूरों को नीचे उतारा। भागवत ने ट्रैक्टर की स्टेरिंेग हाथ में लेकर तहसीलदार के वाहन को पीछे से टक्कर मारी। इसमें उनका वाहन करीब 20 फीट तक घसीटते गया। तहसीलदार के दाये हाथ पर गंभीर चोट लगी। उन पर निजी अस्पताल में उपचार शुरू है। नायब तहसीलदार शंकर भांदकर की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच भद्रावती पुलिस कर रही है। 
 

Created On :   30 May 2022 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story