चंद्रपुर के पद्मापुर कोयला खदान में दहशत

chandrapur in tiger panic in Padmapur coal mine
चंद्रपुर के पद्मापुर कोयला खदान में दहशत
लोगों को आएदिन दिख रहा बाघ चंद्रपुर के पद्मापुर कोयला खदान में दहशत

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  शहर से कुछ दूरी पर स्थित पद्मापुर कोयला खदान में एक बाघ के विचरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जानकरी के अनुसार, दोपहिया वाहन से काम पर जा रहे एक कामगार को रास्ते में अचानक बाघ दिखा। तभी उसने अपनी दोपहिया को रास्ते में ही छोड़कर  आसपास के अन्य कर्मियों को घटना की जानकारी दी। अन्य कर्मचारी वहां आने से बड़ा हादसा टल गया। जब उनकी दोपहिया उठाने गए तब फिर से बाघ उनके सामने आ गया, जिससे कामगारों मंे दहशत है। सरकारी कंपनी वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड की पद्मापुर कोयला खदान ताड़ोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के बफर जोन से सटी है।  ताड़ोबा से निकल रहे बाघों के लिए कोयला खदान बड़ी बाधा है। बाघ इस कोयला खदान क्षेत्र में घूमते रहते हंै। वनविभाग और वेकोलि को इस समस्य पर संयुक्त समाधान खोजने की जरूरत है।
 

Created On :   8 Feb 2022 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story