कला और संस्कृति में अतिरिक्त अंक देने के नियम में बदलाव

Change in rules for giving extra marks in art and culture
कला और संस्कृति में अतिरिक्त अंक देने के नियम में बदलाव
कला और संस्कृति में अतिरिक्त अंक देने के नियम में बदलाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  स्कूलों में होने वाले डांस कॉम्पिटिशन में वेस्टर्न डांस पर अब अंक नहीं मिलेंगे। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में नए मापदंड तय किए हैं । जिसमें शास्त्रीय नृत्य, गायन व वादन में हिस्सा लेने वाले कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। विद्यार्थियों को शास्त्रीय नृत्य, गायन व वादन कला के अंक व उस पर आधारित ग्रेड के अनुसार अतिरिक्त अंक मिलेंगे। पाश्चात्य नृत्य यानि वेस्टर्न डांस में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाएगा।
    
क्लासिकल प्रस्तुति के लिए बनाई श्रेणी

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2017-18 में शास्त्रीय नृत्य, गायन व वादन में जिन विद्यार्थियों ने मान्यता प्राप्त संस्थाओं में लगातार तीन परीक्षा पास की है, उन्हें अतिरिक्त अंक देने के लिए चार श्रेणियां बनाई गई है। परीक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को अधिकतम 10 अंक मिलेंगे जबकि पांच बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को 15 अंक दिए जाएंगे। 65 प्रतिशत से ज्यादा व 75 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले (तीन परीक्षा) वाले विद्यार्थियों को 10 अंक और पांच परीक्षा देने पर 15 अंक मिलेंगे। 55 प्रतिशत व उससे ज्यादा व 65 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त कर बी प्लस ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों को तीन परीक्षा पर 7 अंक और 5 परीक्षा में बैठने वालों को 10 अंक मिलेंगे। 45 प्रतिशत व उससे ज्यादा और 55 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5 अंक मिलेंगे। इस श्रेणी में तीन और पांच बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को एक समान अंक दिए जाएंगे। 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले व तीन और पांच बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को भी एक समान 3 अंक मिलेंगे।
 

लोककला को भी प्रोत्साहन 
    
लोककला में हिस्सा लेने वाले कक्षा 7 वीं, 8 वीं, 9 वीं और 10 वीं का विद्यार्थियों द्वारा 50 व उससे ज्यादा लोककला का मंचन करने पर 10 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। 25 से ज्यादा व 50 से कम मंचन करने वाले विद्यार्थियों को 5 अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 7 वीं, कक्षा 8 वीं, कक्षा 9 वीं और कक्षा 10 वीं के लिए राज्य स्तर पर बाल नाटक प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम (स्वर्ण पदक) क्रमांक पर हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 15 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। द्वितीय (रजत पदक) क्रंमाक पर आने वाले विद्यार्थियों को 10 अंक और तृतीय (कांस्य पदक) स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को 5 अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। फिल्मों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभिनय पुरस्कार जीतने वाले बाल कलाकारों को अतिरिक्त 10 अंक दिए जाएंगे। 

पूर्व के आदेश रद्द

इंटरमीडिएट ड्राइंग ग्रेड परीक्षा में ग्रेड ए पाने वाले विद्यार्थियों को 7 अंक और ग्रेड बी पाने वालों को 5 अंक और ग्रेड सी पाने वालों को 3 अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। शास्त्रीय कला, चित्रकला व लोककलाओं में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए इससे पहले जारी स्कूली शिक्षा विभाग के 7 जनवरी, 14 मार्च और 28 सितंबर के शासनादेश को राज्य सरकार ने रद्द कर दिया है। 

 

Created On :   25 Nov 2017 12:11 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story