- Home
- /
- मोहर्रम को लेकर घोषित अवकाश के दिन...
मोहर्रम को लेकर घोषित अवकाश के दिन में बदलाव, अब 20 अगस्त को किया गया

By - Bhaskar Hindi |17 Aug 2021 3:06 PM IST
MP मोहर्रम को लेकर घोषित अवकाश के दिन में बदलाव, अब 20 अगस्त को किया गया
हाईलाइट
- मप्र में मोहर्रम का अवकाश 20 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में पूर्व में मोहर्रम को लेकर घोषित किए गए अवकाश के दिन में बदलाव किया गया है। अब मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त के स्थान पर 20 अगस्त को होगा।
आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग ने 20 अगस्त को मोहर्रम के उपलक्ष्य में सार्वजनिक व सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में घोषित 19 अगस्त के अवकाश को निरस्त किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में मुस्लिम समुदाय द्वारा हाल ही में अनुरोध किया गया था कि यह अवकाश 20 अगस्त को किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने अनुरोध स्वीकार करते हुए इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
आईएएनएस
Created On :   17 Aug 2021 8:30 PM IST
Tags
Next Story