गड़चिरोली डिपो से निकलनेवाली बसों की बदली समयसारिणी

Changed timetable of buses leaving from Gadchiroli depot
गड़चिरोली डिपो से निकलनेवाली बसों की बदली समयसारिणी
यात्रियों को हो रही परेशानी गड़चिरोली डिपो से निकलनेवाली बसों की बदली समयसारिणी

डिजिटल डेस्क,  गड़चिरोली ।  गड़चिरोली जिले में रापनि की बससेवा जिले के यात्रियों के लिये परेशानियों का सबब बनते नजर आ रही है। निजी पेट्रोल पंप से ईंंधन भरने के कारण बसस डिपों पर समय पर नहीं पहुंच पा रही, ऐसे में पिछले कुछ माह से बसों का टाइमटेबल बिगड़ गया और बसेसवा अनियमित रूप से चलाई जा रही है, जिससे यात्री  समय पर अपनी मंजिल तक पहुंच नहीं पा रहे हंै। गड़चिरोली जिला मुख्यालय होकर रापनि के बस डिपो में रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्री विभिन्न गांवों में जाने के लिये पहुंचते हंै। लेकिन डिपो में ही बसों की अनियमिता सामने आयी है। बसें डिपो में ही समय पर नहीं पहुंचने के कारण यात्रियों को घंटों बसों का इंंतजार करना पड़ रहा है। रापनि को इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर तत्काल समय बसें चलाने की मांग यात्रियों ने की। बस डिपो में पहुंचनेवाले यात्री डिपो से बाहर निकलकर निजी वाहनों से सफर करना पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर निजी वाहनधारकों द्वारा यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने की बात कही जा रही है। बसों के संचालन का उचित नियोजन नहीं होने के कारण रापनि को ही नुकसान सहना पड़ रहा है। 

Created On :   17 Nov 2022 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story