बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का आलम परिसर के अंदर ऑटो रिक्शा का जमावड़ा

Chaos in the bus stand, gathering of auto rickshaws inside the campus
बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का आलम परिसर के अंदर ऑटो रिक्शा का जमावड़ा
 पन्ना बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का आलम परिसर के अंदर ऑटो रिक्शा का जमावड़ा

डिजिटल डेस्क पन्ना। शहर के श्री प्राणनाथ बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का आलम है। जिला प्रशासन वहां पर व्यवस्था बनाए जाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। वहां पर पहुंचने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यात्री बसें अपने निर्धारित समय से एक-दो घंटे पहले से वहां पर खड़ी रहती हैं और ऑटो रिक्शा जो इस समय सैकड़ों की तादात में शहर के अंदर सवारियों को ढोने का काम करते हैं उनका बस स्टैंड के अंदर पूरी तरह से कब्जा होने के कारण कई बार जाम लगने की स्थिति बनती है क्योंकि ऑटो रिक्शा को पार्किंग स्थल बनाया गया है लेकिन बस स्टैंड अत्यंत ही छोटा होने के कारण वहां पर ना खड़े होकर बीच बस स्टैंड में खड़े हो रहे हैं जिससे जब बसे वहां पर पहुंचती है तब बस के चारों तरफ  ऑटो वाले अपने-अपने ऑटो रिक्शा को लगा देते हैं.

 जिससे उतरने वाले यात्री व बस में चढऩे वाले यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बस स्टैंड में विवाद भी इस बात को लेकर हो जाता है। बस स्टैंड में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रशासनिक कार्यवाही जरूरी है यहां पर यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए ऑटो रिक्शा के लिए जहां पार्किंग की व्यवस्था बनानी चाहिए वही यात्री बसों को भी समय से आधा घंटा पूर्व बस स्टैंड के अंदर आने की अनुमति होनी चाहिए। वहीं यात्री प्रतीक्षालय में  भी अव्यवस्थायें व्याप्त हैं जहां पर यात्रियों की जगह व्यापारियों व छोटे दुकानदारों का कब्जा है जिसके कारण भी यात्री अपने गंतव्य स्थान के जाने के लिए इधर-उधर बैठते नजर आते हैं। इस अव्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है

Created On :   8 Dec 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story