युवक की हिरासत में मृत्यु मामले में 15 वर्ष बाद दाखिल हुई चार्जशीट 

Charge sheet filed after 15 years in the case of death of young man in custody
युवक की हिरासत में मृत्यु मामले में 15 वर्ष बाद दाखिल हुई चार्जशीट 
युवक की हिरासत में मृत्यु मामले में 15 वर्ष बाद दाखिल हुई चार्जशीट 

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा) । लगभग 15 वर्ष पूर्व साकोली पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मृत्यु मामले की जांच के लिए भंडारा पहुंची सीबीआई की टीम ने दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपपत्र दाखिल किया है। 
गौरतलब है कि, 15 दिसंबर 2005 को साकोली के गणेश वार्ड निवासी  प्रशांत हुमने अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था। तीन दिन बाद 18 दिसंबर 2005 को दोनों ने साकोली थाने में समर्पण कर दिया था। पुलिस ने उस समय प्रशांत को हिरासत में रखा लेकिन उसी रात उसकी संदिग्ध स्थिति में मृत्यु हो गई। प्रशांत के परिजनों ने पुलिस के साथ और कुछ लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दम घुटने के कारण प्रशांत की मौत होने की बात स्पष्ट हो गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर गत एक वर्ष से चल रही मामले की जांच में आरोपियों की संख्या बढऩे की आशंका जतायी जा रही है। 

Created On :   13 Feb 2021 2:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story