फूड अधिकारी बनकर दवा विक्रेता से ठगी, प्रकरण दर्ज

Cheated by drug seller by becoming a food officer, case registered
फूड अधिकारी बनकर दवा विक्रेता से ठगी, प्रकरण दर्ज
फूड अधिकारी बनकर दवा विक्रेता से ठगी, प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   दवा विक्रेता को डरा-धमकाकर अन्न व औषधि विभाग के फर्जी अधिकारी ने उससे ऑनलाइन 30 हजार रुपए ऐंठ लिए। बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।

बोर्नविटा को बताया एक्सपायरी डेट : पीड़ित वेस्ट हाईकोर्ट निवासी शशांक अग्रवाल (36) है। देव नगर चौक में गणेश नाम से मेडिकल स्टोर्स है। 29 मई 2021 को दोपहर में जब शशांक दुकान में था, तब उसे फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को अन्न व औषधि विभाग का अधिकारी बताया। उसने शशांक को एक्सपायरी डेट बोर्नविटा बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी। शशांक ने सफाई दी, लेकिन उसकी एक न सुनी। पश्चात विवाद नहीं बढ़े इसलिए फोनकर्ता के बताए खाते में शशांक ने 30 हजार रुपए ऑनलाइन जमा कर दिए। जांच-पड़ताल में मामले की पुष्टि होने पर रविवार को प्रकरण दर्ज िकया गया।
 

Created On :   14 Jun 2021 8:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story