‘अभिनेत्री का मेकअप करना है’ कहकर ठगा

Cheated by saying actresss make-up has to be done
‘अभिनेत्री का मेकअप करना है’ कहकर ठगा
फर्जी मैसेज किया वायरल ‘अभिनेत्री का मेकअप करना है’ कहकर ठगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल ‘फिल्म अभिनेत्रिओं का मेकअप करना है’ का मैसेज वायरल कर उम्मीदवार से 15 हजार रुपए मांगे गए। इस मैसेज की पुष्टि के लिए एक महिला संबंधित कार्यालय पहुंची तो वायरल मैसेज फर्जी होने का खुलासा हुआ। महिला की शिकायत पर सीताबर्डी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर और इस गिरोह की एक महिला हिमांशी कोठेकर (शांतिनगर) को हिरासत में लिया है। मामला दर्ज नहीं किया गया था। जानकारी के अनुसार, शहर में मनपा और एक समाचार-पत्र द्वारा कार्यक्रम का आयोजन होने और उसमें फिल्म अभिनेत्री किराया आडवानी, रश्मिका मंदाना शामिल होने की जानकारी वायरल कर उनके मेकअप के लिए मेकअप आर्टिस्ट चाहिए, ऐसा मैसेज वायरल िकया गया। इसके लिए संबंधित को 15 हजार रुपए जमा करने को कहा गया। अनेकों ने 15 हजार रुपए जमा करने की भी जानकारी है। एक महिला ने इस मामले में पूछताछ की तो मामला फर्जी निकला। जिसके बाद यह शिकायत सीताबर्डी पुलिस में पहुंची। सीताबर्डी पुलिस ने साधा वेश धारण कर गिरोह की महिला हिमांशी को हिरासत में लिया। इस मामले में गोविंद नामक व्यक्ति मुख्य आरोपी होने की जानकारी है। 
 

Created On :   13 April 2023 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story