दवा की होम डिलीवरी का झांसा देकर इंजीनियर से 1.81 लाख रुपए की ठगी

दवा की होम डिलीवरी का झांसा देकर इंजीनियर से 1.81 लाख रुपए की ठगी
दवा की होम डिलीवरी का झांसा देकर इंजीनियर से 1.81 लाख रुपए की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   सोनेगांव क्षेत्र में एक इंजीनियर के साथ दवा की होम डिलीवरी देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने झांसा देकर ओटीपी नंबर हासिल किया और उसके बैंक खाते से 1 लाख 81 हजार 470 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। आरोपी ने 5 बार में यह रकम बैंक खाते से ट्रांसफर की। पीड़ित इंजीनियर अनिरुद्ध माईंदे हैं। जब उन्हें यह बात पता चली तब उन्होंने सोनेगांव थाने में शिकायत की। पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज किया है।

दुकान में एक दवा नहीं मिली
पुलिस के अनुसार पराते नगर, सोनेगांव तालाब निवासी अनिरुध्द वसंत माईंदे  (32) पुणे में नौकरी करते हैं। फिलहाल वह नागपुर में अपने घर में रह रहे हैं। अनिरुद्ध ने पुलिस को बताया कि, 23 मई को शाम करीब 6.30 से 7 बजे वे मेडिकल स्टोर्स से दवा लाने गए थे। उन्हें एक दवा मेडिकल स्टोर्स में नहीं मिली। 

दवा सर्च करते ही फोन आया
घर लौटते समय उन्होंने गूगल पर एक दवा सर्च की। कुछ देर बाद एक अज्ञात आरोपी ने उन्हें फोन किया और कहा कि,  वह उन्हें दवा की होम डिलीवरी करने की बात कही और पहले ऑनलाइन कार्ड पेमेंट करने की बात कही। अनिरुद्ध उसके झांसे में आ गए।

ओटीपी नंबर मिलते ही निकाल ली रकम
फोनकर्ता ने उनसे क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी नंबर हासिल कर लिया। ओटीपी नंबर हासिल होते ही आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। उसने 5 बार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर अनिरुद्ध के बैंक खाते से 1,81,470 रुपए निकाल लिए। अनिरुद्ध की शिकायत पर हवलदार सुनील ढोक ने धारा 420  व सहधारा 66(क)(ड) के तहत मामला दर्ज किया है। 

ओटीपी नंबर किसी को न बताएं
उल्लेखनीय है कि पुलिस बार-बार नागरिकों से अपील कर रही है कि, अपने बैंक या एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी, ओटीपी नंबर किसी को न  दें। बावजूद नागरिक गलती कर रहे हैं। संक्रमण काल में साइबर अपराधी से नागरिकों को अत्यंत सावधान रहना चाहिए। 
-डी. सागर, वरिष्ठ थानेदार, सोनेगांव
 

Created On :   26 May 2021 11:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story