कोेरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को 50 - 50 लाख के चेक

कोेरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को 50 - 50 लाख के चेक
कोेरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को 50 - 50 लाख के चेक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमणकाल में कर्तव्य निर्वहन करते समय संक्रमित होकर जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50-50 लाख का बीमा लाभ दिया गया।  कोरोना के दौरान संक्रमितों के संपर्क में आने से अनेक अधिकारी, कर्मचारी संक्रमित हुए। पंचायत समिति सावनेर में कार्यरत विस्तार अधिकारी सुनील शेंडे व नागपुर पंचायत समिति में कार्यरत दिलीप कुहीटे तथा डिगडोह ग्राम पंचायत कर्मचारी मजीद शेख संक्रमण का शिकार हुए थे। इनके परिजनों को बीमा लाभ देने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने सरकार के पास भेजा था।

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पालकमंत्री ने कुहीटे व शेख के परिजनों को बीमा लाभ का धनादेश दिया। पालकमंत्री के निवास पर हुई धनादेश वितरण कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रश्मि बर्वे, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, जिप में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कमलकिशोर फुटाने, पंचायत विभाग में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र भुयार उपस्थित थे। सुनील शेंडे के परिजनों को सावनेर पंचायत समिति में धनादेश देने की जानकारी पंचायत विभाग में उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र भुयार ने दी।

Created On :   28 Dec 2020 5:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story