- Home
- /
- कैंसर का इलाज हुआ सस्ता, मेयो...
कैंसर का इलाज हुआ सस्ता, मेयो अस्पताल में फ्री होगा कीमोथेरेपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेयो) हास्पिटल में अब कीमोथेरेपी फ्री में होगी। महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनदायी आरोग्य योजना अंतर्गत अस्पताल को कैंसर उपचार के लिए शामिल कर लिया गया है। पूर्व में कैंसर विशेषज्ञ होने से मेयो में गरीब मरीजों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता था।
कैंसर के मरीजों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार, मेयो में आने वाले कैंसर मरीजों को राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज आंचलिक कैंसर अस्पताल या फिर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (मेडिकल) के लिए रेफर करना पड़ता है। इससे एक ओर मरीज को उपचार में कई सारी अड़चनों का सामना करना पड़ता है तो दूसरी ओर वहां मरीजों का लोड भी बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में कई मरीज आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी निजी अस्पताल में उपचार करवाने के लिए मजबूर होने लगते हैं। हाल ही में मेयो को कैंसर की 30-35 बीमारियों में योजना के माध्यम से कीमोथेरेपी की मान्यता मिल गई है। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अमोल डोंगरे मरीज की जांच कर तय करेंगे कि कीमो की आवश्यकता है क्या? यदि जरुरत पड़ती तो मरीज को कीमोथेरेपी दी जाएगी। इसमें गरीब मरीजों का फ्री में उपचार किया जाएगा।
ओपीडी की तैयारी
बताया जा रहा है कि मेयो में जल्द ही कैंसर के लिए एक दिन ओपीडी रहेगी। यह आगे साप्ताहिक हो सकती है, हालांकि अभी तय नहीं होने के कारण अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
मान्यता मिल गई है
महात्मा ज्योतिबा फुले जीवनदायी आरोग्य योजना में कैंसर मरीज को कीमो देने की मान्यता मिल गई है। विभिन्न विभागों में आने वाले मरीजों की जानकारी कैंसर रोग विशेषज्ञ को दी जाएगी। कार्डधारक गरीब मरीजों को नि:शुल्क उपचार दिया जाएगा।( डॉ.अनुराधा श्रीखंडे, डीन, मेयो)
उल्लेखनीय है कि मेयो हास्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की बार-बार शिकायत मिलती रहती है। मामला वरिष्ठ स्तर पर पहुंचने के बाद अस्पताल में सुधार नजर आ रहे हैं।

Created On :   12 April 2018 11:18 AM IST