राधारमण मंदिर में लगा छप्पन भोग का प्रसाद

Chhappan Bhog offered in Radharaman temple
राधारमण मंदिर में लगा छप्पन भोग का प्रसाद
पन्ना राधारमण मंदिर में लगा छप्पन भोग का प्रसाद



डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना शहर स्थित पहाड़ीखेरा मार्ग में प्राचीन श्री राधारमण मंदिर स्थित है जहां पर राधारानी एवं भगवान श्री कृष्ण की मनोहारी प्राचीन प्रतिमाएं विराजमान हैं। करीब ०६ माह से चल रहे मंदिर में रंग-रोगन कार्य भी लगभग अंदर पूर्ण हो चुका है। मंदिर की भव्यता काफी बढ गई है। आने वाले समय मेें मंदिर का रंग-रोगन कार्य पूर्ण होगा। दीपावली के अवसर पर श्रृद्धालुओं द्वारा मंदिर में गोर्वधन पूजा की गई तथा भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया व अन्नकूट के दर्शन प्राप्त किए। श्रृद्धालुगणों द्वारा बड़ी संख्या में मंदिर में पहुंचे श्रृद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस वर्ष श्री राधारमण मंदिर में जिले के कई जगहों से ग्वालों के द्वारा दीवारी नृत्य भी किया गया। गोर्वधन पूजा के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी किया गया। जिसमें काफी श्रृद्धालुओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम में श्रीराम रिछारिया, राघवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार मिश्रा, अनिल सक्सेना, डी.के. यादव व रामेश्वर जाटव सहित समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। 

Created On :   28 Oct 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story