- Home
- /
- सहकारी बैंक घोटाला : फरार सहकारिता...
सहकारी बैंक घोटाला : फरार सहकारिता निरीक्षक के बैंक लॉकर में मिला 22 तोला गोल्ड

डिजिटल डेस्क छतरपुर। हाई प्रोफाइल सहकारी बैंक घोटाले के मास्टरमाइंड समिति प्रबंधक जाहर सिंह को बचाने की एवज में तीस हजार की रिश्वत के साथ लोकायुक्त सागर की टीम के हत्थे चढ़े राजेंद्र नारायण यादव के दो और बैंक अकाउंट का खुलासा हुआ है। जबकि लोकायुक्त के छापे से फरार सहकारिता निरीक्षक राजेन्द शर्मा बैंक के लॉकर की जांच में टीम ने 22 तोला गोल्ड जब्त किया है ।सागर लोकायुक्त टीम की सात घंटे तक चली छानबीन में आरोपी राजेन्द शर्मा के इलाहाबाद बैंक में दो और अकाउंट पाए गए है । टीआई बीएन दिवेदी ने बताया की आरोपी और उसकी पत्नी उषा शर्मा के लॉकर से पांच लाख का गोल्ड जब्त कर खातों में जमा रकम का पता लगाया जा रहा है।
14 में से एक के भी रिकॉर्ड नहीं हुए जब्त
सहकारी बैंक घोटाले से जांच की जद में आई जिले के बड़ामलहरा और घुवारा की 14 समितियों में से एक के भी रिकॉर्ड अभी तक जब्त नहीं किये गए है । सहकारिता कमिश्नर रेनू पंत ने 2 फरवरी को आदेश जारी करते हुए टीम को तत्काल रिकॉर्ड जब्त करने साथ ऑडिट करने के निर्देश दिए थे । जिले में टीम गठित होने के बाद भी कार्रवाई शुरू नहीं होने और लोकायुक्त के छापे में नई कहानी सामने आने से अफसरों की भूमिका को लेकर कई तरह के कयाश लगाए जा रहे है । जांच में सहकारी समिति बंधा , बीरों, डिकोली, सेंधपा , मेलबार , कर्री , बड़मलहरा , घुवारा , पनवारी, भगवा, सरकना , सेवार,बमनौरी समेत रामटौरिया में किसानों की लोन की रकम में हेराफेरी करने की जानकारी सामने आई थी ।
अब तक करोड़ों की आकूत सम्पति उजागर
सागर लोकायुक्त टीम की तीन दिन से जारी जांच में अब तक सहकारिता निरीक्षकों के करोड़ों रूपए की आकूत सम्पति को उजागर कर दिया है। टीम ने जांच में गोल्ड और चांदी के जेवरात समेत लाखों की नगदी पाए जाने का लोकायुक्त खुलासा कर चुकी है। चार बैंक अकाउंट की डिटेल मिलने के बाद पता चल पायेगा की इन खातों में कितनी और रकम आरोपियों ने जमा कर रखी है । जेल पहुंचते ही वरिष्ट कार्यालय को भेजी रिपोर्ट घूस के साथ पकड़े गए सहकारिता निरीक्षक राजेन्द नारायण यादव की कोर्ट द्वारा जमानत निरस्त कर जेल भेजे जाने की जानकारी सामने आने के बाद स्थनीय अफसर हरकत में आ गए है । असिटेंट रजिस्टर अखिलेश शुक्ला ने आरोपी सहकारिता निरीक्षकों के खिलाफ मामला कायम होने के साथ यादव को जेल भेजने की रिपोर्ट वरिष्ट कार्यालय को भेजी है । उधर डीआर सागर ने आरोपी सहकारिता निरीक्षक के गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद भी निलंबित नहीं किया है।
इनका कहना है
सहकारिता निरीक्षक राजेंद्र शर्मा के सयुंक्त लॉकर की जांच में 25 तोला गोल्ड पाया गया है । दोनों निरीक्षकों के और चार खातों की भी जानकारी मिली है ।बैंक से डिटेल मिलने के बाद पता चलेगा की खातों में कितनी रकम जमा है ।
सुनील तिवारी .एसपी लोकायुक्त सागर
Created On :   14 Feb 2018 4:48 PM IST