- Home
- /
- छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की थमेगी चाल,...
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की थमेगी चाल, पैसेंजर बनकर चलेगी

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत उरकुरा-दाधापारा के मध्य तीनो लाइनों अप, डाउन और मिडिल लाइन पर रख-रखाव कार्य के लिए अलग-अलग दिन मेगा इंटीग्रेटेड कॉरिडोर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे कुछ सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इस दौरान यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसलिए बिलासपुर और रायपुर के मध्य यानी 02, 09, 16, 23 और 30 जुलाई, और 06, 13, 20 और 27 अगस्त को 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर और बिलासपुर के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाया जाएगा। इस खंड में आने वाले सभी स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव दिया जायेगा। 2 , 16 और 23 जुलाई, और 06, 13 और 27 अगस्त को अप और मिडिल लाइन पर लिए जा रहे ब्लॉक के कारण प्रभावित होने वाली गाड़ियों में 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
इसी तरह 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को भी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर और रायपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 9 और 30 जुलाई और 20 अगस्त को डाउन लाइन पर लिये जा रहे ब्लॉक के कारण 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर को रायपुर स्टेशन में समाप्त कर रायपुर स्टेशन से 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर बनाकर गोंदिया के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी रायपुर और बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर को भी बिलासपुर स्टेशन में समाप्त कर बिलासपुर स्टेशन से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बनाकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी बिलासपुर और रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
Created On :   1 July 2017 11:46 AM GMT