रायगढ़ किले की तर्ज पर छत्रपति मेट्रो स्टेशन

Chhatrapati Metro Station on the lines of Raigad Fort
रायगढ़ किले की तर्ज पर छत्रपति मेट्रो स्टेशन
रायगढ़ किले की तर्ज पर छत्रपति मेट्रो स्टेशन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। छत्रपति चौक मेट्रो स्टेशन की डिजाइन रायगढ़ किले की तर्ज पर होगी। इसकी डिजाइन को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट को शहरवासी काफी पसंद कर रहे हैं। मेट्रो रेल परियोजना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, यह शहर के ऐतिहासिक धरोहरों और पहचान को आत्मसात करती जा रही है। टाइगर कैपिटल, जीरो माइल, अंबाझरी आदि कई स्टेशनों की डिजाइन स्थानीय महत्व को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है।

स्मृतियों को करेगी तरोताजा
वर्धा मार्ग स्थित छत्रपति चौक का नामकरण सालों पहले किया गया था। उसी के आधार पर फ्लाईओवर का नामकरण भी हुआ। यह एक मात्र ऐसा फ्लाईओवर है, जो शहर के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। छत्रपति चौक के नाम से बन रहे मेट्रो रेल स्टेशन कि डिजाइन रायगढ़ किले की तर्ज पर बनाई गई है, जो पर्यटकों को प्राचीन दौर की स्मृतियों को आधुनिक युग में तरोताजा कर देगी।

किले की होगी प्रतिकृति
पर्यटन के मामले में रायगढ़ किला आज भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। मेट्रो रेल परियोजना के इस स्टेशन को किले की प्रतिकृति को कुछ हद तक साकार करने का प्रयास किया जाएगा। दक्षिण-पश्चिम नागपुर के लिए यह स्टेशन देव नगर, स्नेह नगर, प्रताप नगर, टेलीकॉम नगर, कोतवाल नगर, खामला, नरेंद्र नगर, नवजीवन कॉलोनी आदि रिहायशी इलाकों को जोड़ने के रूप में विकसित होगा। प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित की पहल पर छत्रपति फ्लाईओवर के दो पिलरों को सुरक्षित रखा गया है, जो किसी समय में वहां फ्लाईओवर होने की गवाही भावी पीढ़ी को देगी।

Created On :   15 July 2017 2:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story