- Home
- /
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने...
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने गडकरी से मुलाकात की

By - Bhaskar Hindi |18 Nov 2020 5:20 AM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने गडकरी से मुलाकात की
डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नfतीन गडकरी से नागपुर में उनके आवास पर मुलाकात की। अचानक नागपुर पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल के आने की खबर कांग्रेसियों को भी नहीं थी।
इस मुलाकात को पूरी तरह गैर-राजनीतिक होने का दावा किया गया। बैठक में दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय महामार्ग के काम और एमएसएमई की विविध योजनाओं को लेकर चर्चा हुई। करीब एक घंटे यह बैठक चली। इसके बाद वे नागपुर से रवाना हो गए। सूत्रों का दावा है कि यह मुलाकात कुछ महीने पहले तय हुई थी। पहले दिल्ली में यह मुलाकात होनी थी। लेकिन वहां संभव नहीं होने से गडकरी ने उन्हें नागपुर में आमंत्रित किया। तत्पश्चात वे मंगलवार को सीधे दिल्ली से नागपुर पहुंचे।
Created On :   18 Nov 2020 10:48 AM IST
Next Story