आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में छत्तीसगढ़ देश भर में अव्वल

Chhattisgarh tops across the country in Ayushman Bharat Digital Mission
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में छत्तीसगढ़ देश भर में अव्वल
छत्तीसगढ़ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में छत्तीसगढ़ देश भर में अव्वल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में छत्तीसगढ़ देश में सबसे ज्यादा शासकीय अस्पतालों को पंजीकृत करने वाला राज्य बन कर उभरा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत महिलाओं के इलाज में भी छत्तीसगढ़ देश में सबसे आगे है। यही नहीं 58 प्रतिशत महिलाओं को इस योजना का लाभ देने वाला देश का शीर्ष राज्य भी छत्तीसगढ़ बन गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम में प्रदेश को इन उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया। छत्तीसगढ़ की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव Ÿप्रसन्ना आर., स्टेट नोडल एजेंसी के सीईओ भीम सिंह, और राज्य नोडल एजेंसी के उपसंचालक डॉ. श्रीकांत राजिमवाले ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

Created On :   27 Sep 2022 1:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story