मेले से लौट रही बस पेड़ से टकराई, 15 यात्री घायल

Chhindwara : bus collides with tree in returning from fair, 15 injured
मेले से लौट रही बस पेड़ से टकराई, 15 यात्री घायल
मेले से लौट रही बस पेड़ से टकराई, 15 यात्री घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। महादेव मेले से शिवभक्तों को लेकर लौट रही बस परासिया रोड पर कए पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्तपाल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 12.30 बजे महादेव मेले से छिंदवाड़ा की ओर आ रही नीलकमल ट्रेवल्स की बस परासिया रोड स्थित एमपीईबी ऑफिस के सामने पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस के सामने अचानक मवेशी आ गया था। जिसे बचाने की कोशिश करते हुए चालक ने पेड़ से गाड़ी टकरा दी। हादसे में बस सवार यात्रियों में से 15 यात्रियों को चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। हालांकि घायलों में से किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई है।
जिला अस्पताल में भर्ती यात्री-
बस दुर्घटना में घायल यात्रियों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घायलों में अमरावती निवासी तारा पांढुरंग बखने, पल्लवी पांढुरंग बखने (24), विशाल पिता पांढुरंग बखने (28), सकलकली (45), अमरवाड़ा निवासी गिरधारी पिता सुखचेन अहिरवार (45), दयाली अहिरवार (45), छपारा निवासी अटल पिता विश्राम चंद्रवंशी (28), गणेश पिता मथुरा चंद्रवंशी (30), चांद निवासी लक्ष्मी पति मिलिंद (32), चौरई निवासी देवीदयाल पिता सिल्लू सनोडिय़ा (48), बरडी निवासी संजय पिता संतोष टापरे (36), दमुआ निवासी कृष्णा पिता कन्हैया नागले (चालक), पांढुर्णा निवासी पल्लवी राउत(22), अमरवाड़ा निवासी मीराबाई (26), मानेगांव निवासी रविलाल (30) शामिल है।
उल्हावाड़ी मार्ग पर पलटी बस, छह घायल
बिछुआ से उल्हावाड़ी मार्ग पर बुधवार रात एक यात्री बस पलट गई। बस में सवार छह लोगों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है बारिश की वजह से उल्हावाड़ी मार्ग में अत्याधिक कीचड़ होने से बस क्रमांक एमपी 22 पी 0147 अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। बस में सवार 12 में से 6 यात्रियों को चोटें आई है। दुर्घटना में खमरा निवासी 28 वर्षीय अजय पिता पंचम, जमनिया निवासी विरोलीबाई पति महेश ठाकुर (55), खमरा निवासी आलोक पिता गरीबा यादव (32), मनोज पहाड़े, रामदयाल साहू और रमेश ठाकुर घायल हुए है। हादसे में घायल सभी लोगों को स्वास्थ्य केेंद्र में भर्ती कराया गया है।

 

Created On :   15 Feb 2018 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story