संभागीय फुटबाल स्पर्धा में छिंदवाड़ा का दबदबा, शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा की टीमें हुईं शामिल

संभागीय फुटबाल स्पर्धा में छिंदवाड़ा का दबदबा, शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा की टीमें हुईं शामिल
मध्य प्रदेश संभागीय फुटबाल स्पर्धा में छिंदवाड़ा का दबदबा, शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा की टीमें हुईं शामिल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को संभागीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय पुलिस मैदान में 14, 17, 19 वर्ष  बालिका एवं 14 वर्ष बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता हुई। स्पर्धा में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी सहित छिंदवाड़ा जिले की टीमें शामिल हुईं। इसमें छिंदवाड़ा जिले का दबदबा रहा। फुटबॉल स्पर्धा में 14 वर्ष बालक वर्ग एवं 14, 17 वर्ष बालिका वर्ग में छिंदवाड़ा विजेता रहा। वहीं 19 वर्ष बालिका वर्ग में बालाघाट की टीम विजेता रही।

निर्णायक रवि जगताप, आयुषी मालवी, प्रकाश यादव रहे। स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों को शपथ दिलाई गई। अतिथियों ने समस्त जिलों के खिलाडिय़ों व अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर खेल का विधिवत शुभारंभ किया। खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, अवधूत काले, भारत सोनी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार, राकेश चौरसिया, आशा माहुले, केएस श्रीवास्तव, फिरोज खान, प्रताप इवनाती, राशिद खान, रविंद्र नाग, वसीम खान, रेवाराम बनवारी, नंदकिशोर बेलवंशी, संजीव आनदेव, योगेश्वर चौरिया आदि उपस्थित रहे।

स्पर्धा के परिणाम:- आयु वर्ग विजेता उपविजेता

14 वर्ष बालक छिंदवाड़ा जबलपुर

14 वर्ष बालिका छिंदवाड़ा जबलपुर

17 वर्ष बालिका छिंदवाड़ा सिवनी

19 वर्ष बालिका बालाघाट सिवनी

Created On :   20 Oct 2022 5:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story