दिनदहाड़े चोरों ने किए 6 लाख के जेवरात व नगदी पार, पुलिस कर रही छानबीन

Chhindwara: theft in house near the electric office of Umaranala
दिनदहाड़े चोरों ने किए 6 लाख के जेवरात व नगदी पार, पुलिस कर रही छानबीन
दिनदहाड़े चोरों ने किए 6 लाख के जेवरात व नगदी पार, पुलिस कर रही छानबीन

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/उमरानाला। नगर के बिजली आफिस के समीप एक मकान में बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यहां से चोर लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात और 5 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार तुर्कीखापा हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक परशु मसकोले एवं जमुनिया माल में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मर्सकोले का उमरानाला में आवास है। पुलिस चौकी प्रभारी गंगाराम चंद्रवंशी ने बताया कि मर्सकोले दंपत्ति बुधवार को सुबह 10 बजे घर में ताला बंद कर अपने कार्यस्थल पर चले गए। बच्चे भी स्कूल चले गए। शाम को 4.30 बजे शिक्षक परसु मर्सकोले स्कूल से घर लौटे तो सामने का गेट नहीं खुल पाया। वे पीछे गए तो दरवाजा बाहर से खुला मिला। शिक्षक ने घर के अंदर प्रवेश किया तो पूरे कमरे में सामान अस्त-व्यस्त नजर आया। बेडरूम में अलमारी का लाकर खुला था। लॉकर में रखे सोने चांदी के आभूषण नदारद थे। उन्होंने बताया कि अलमारी में एक मंगलसूत्र, दो हार, चार सोने की अंगूठी, चार झाले, 5 जोड़ी पैर पट्टी एवं नकदी पचास हजार रुपए रखे थे। यह राशि गाड़ी एवं मकान की किस्त चुकाने के लिए रखी थी। जो अज्ञात चोर चुरा ले गए।

पीछे के दरवाजे से निकले चोर
चंद्रवंशी ने बताया कि चोरों ने अलमारी के लाकर को कैंची की नुकीली धार से खोला। चोर सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर मकान में घुसे। उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और सामान समेटकर पीछे के दरवाजे से निकल गए। शिक्षक परशु मसकोले ने बताया कि अलमारी के लॉकर में सोने चांदी के पुश्तैनी आभूषण रखे थे। कुछ आभूषण उनकी पत्नी ने खरीदे थे, उसकी रसीदें भी चोर अपने साथ ले गए। शिक्षक ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस का मानना है कि यह किसी जानकार का काम है। रैकी के बाद ही चोरी को अंजाम दिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा ।

 

 

Created On :   19 Sept 2018 7:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story