20 हजार की रिश्वत लेते मुख्य लिपिक धराया

Chief clerk caught taking bribe of 20 thousand
20 हजार की रिश्वत लेते मुख्य लिपिक धराया
गड़चिरोली 20 हजार की रिश्वत लेते मुख्य लिपिक धराया

डिजिटल डेस्क, आरमोरी. (गड़चिरोली)। स्थानीय सहायक निबंधक सहकारी संस्था तथा सावकारों के निबंधक कार्यालय का मुख्य लिपिक चंद्रशेखर तुलशीराम येवले (42) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गड़चिरोली एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरमोरी शहर निवासी शिकायतकर्ता का सावकारी अनुमति प्रस्ताव (फाइल) पेश करने के लिए आरोपी मुख्य लिपिक चंद्रशेखर येवले ने शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की मांग की। उसने एसीबी से  इसकी शिकायत कर दी। एसीबी ने मंगलवार को आरमोरी सहायक निबंधक सहकारी कार्यालय में जाल बिछाकर आरोपी मुख्य लिपिक चंद्रशेखर येवले को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते, उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड के मार्गदर्शन में श्रीधर भोसले, नथ्थू धोटे, राजेश पदमगिरवार, किशोर जौजारकर, श्रीनिवास संगोजी, संदीप उडाण, तुलशिराम नवघरे ने की है।  

Created On :   24 May 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story