- Home
- /
- मुख्य अभियंता ने दिए 15 दिन में...
मुख्य अभियंता ने दिए 15 दिन में कोराड़ी में भूमिगत केबल का काम पूरा करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कोराड़ी में जगदंबा देवस्थान पर जारी विद्युत वाहनी के भूमिगत करने के कार्य को 15 में पूर्ण करने के आदेश नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप घुगल ने दिए। वे कार्यस्थल का मुआयना करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उनके साथ अधीक्षक अभियंता संरचना उमेश शहारे व अधीक्षक अभियंता ग्रामीण नारायण आमझरे, सावनेर विभाग के कार्यकारी अभियंता दत्तात्रेय साली उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के प्रयासों से कोराडी में विकास कार्य के लिए महावितरण को 24 करोड़ 57 लाख 50 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है। इसमें 16 किमी लंबी 33 केवी उच्चदाब वाहनी तथा 56.95 किमी लंबी 11 केवी उच्चदाब वाहनी को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा 74.1 किमी लघुदाब वाहनी तथा 4.8 विद्युत चोरी रोधी एरियल बंच केबल भी लगाई जा रही है। महावितरण के नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक निदेशक भालचंद्र खंडाईत के मार्गदर्शन में जारी इस में महावितरण को ऊपरी विद्युत वाहनी को भूमिगत में परिवर्तित करना है।
बेसा-बेलतरोड़ी की समस्या का स्थाई समाधान प्राथमिकता
मुख्य अभियंता दिलीप घुगल ने कहा कि नए नागपुर के रूप में विकसित हो रहा बेसा व बेलतरोड़ी के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्या का स्थायी समाधान किया जा रहा है। बेसा में हाल ही में 10 एमवीए के 2 ट्रांसफार्मर के साथ नया उपकेंद्र शुरू किया गया है। इस उपकेंद्र से उपभोक्ताओं को अखंडित व गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलने में सहायता होगी। इससे पूर्व यहां मिहान के उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। इससे विद्युत खंडित होने की समस्या से यहां के निवासियों को जूझना पड़ रहा था। नए उपकेंद्र से बेलतरोडी, व्यंकटेशसिटी व स्वामी समर्थ तीन वाहनियों पर भार विभाजित होने से बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिला है। इसके अलावा जगदंबा सोसायटी हरिहर नगर व पद्मावति ये तीन नई विद्युत वाहनियों का कार्य तेजी से जारी है। इन्हें भी 15 दिनों में पूर्ण करने के आदेश मुख्य अभियंता घुगल ने दिए।
Created On :   31 May 2018 1:12 PM IST